ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में 2012 से दहाड़ रहा बब्बर शेर अब हमेशा के लिए शांत हो गया है जिसके बाद गांधी प्राणी उद्यान के प्रबंधन ने पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया है दरअसल 16 साल के बब्बर शेर जय ने आज अंतिम सांस ली और दुनिया से अलविदा कह दिया जय 2007 में छत्तीसगढ़ के रायपुर चिड़ियाघर में जन्मा और 2012 में ग्वालियर गांधी प्राणी उद्यान लाया गया जिसके बाद 2012 से 2023 तक गांधी प्राणी उद्यान दहाड़ता रहा लेकिन काफी समय बीमार रहने के बाद वृद्ध अवस्था में आज शनिवार को बब्बर शेर जय ने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह दिया जिसके गांधी प्राणी उद्यान के प्रबंधन ने बब्बर शेर के शव का पोस्टमार्टम कर लगभग 5:00 बजे अंतिम संस्कार कर दिया है बब्बर शेर की मदद से गांधी प्राणी उद्यान को 6 शावको का भी तोफा मिल चुका हैं जिससे बब्बर शेर का कुलबा बढ़ाया था