matbet

ग्वालियर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्वालियर जिले में चोरी नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर चोरों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में अति. पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गोला का मंदिर में मैरिज गार्डन से चोरी हुए सोने के जेवरों की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिए गए थे। फरियादिया जागृति भदौरिया निवासी दर्पण कालौनी ठाटीपुर ग्वालियर ने थाना पर रिपोर्ट कर बताया कि दिनांक 22.11.2025 को वह अपनी मौसी की लड़की की शादी में राजकिशोरी गार्डन, पिन्टो पार्क में अपने जेवर अपने बैग में रखकर गई थी। रात्री लगभग 08.40 बजे मैने अपने बैग में देखा तो चेन खुली थी तथा बैग में एक प्लास्टिक की डिब्बा जिसमें पुराना इस्तेमाली एक गले का बड़ा सोने का हार, एक छोटा सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक गले की सोने की चेन जिसमे लॉकेट डला था 06 सोने की हाथ की अंगूठी, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी सोने की बाली को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। फरियादिया की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी गोला का मन्दिर निरीक्षक हरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में थाना बल की टीम को चोरी गये माल को बरामद करने चोरों को पकड़ने हेतु लगाया गया। दौराने विवेचना में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जाकर संदिग्धों को चिन्हित किया गया और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। आज दौराने विवेचना आज दिनांक 08.12.225 को गोला का मन्दिर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि मैरिज गार्डन में उक्त चोरी की घटना करने वाला एक शातिर चोर ग्वालियर मेला ग्राउण्ड में देखा गया है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम को मेला ग्राउण्ड भेजा गया, जहां पर सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे हुलिया का एक संदिग्ध खड़ा दिखा, जिसने पुलिस टीम को देखकर मौके से भागने का प्रयास किया, पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उसे धरदबोचा। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम व पता घनश्याम दास कोरी पुत्र मुन्नालाल उम्र 47 साल निवासी रसूलाबाद, सुभाष नगर हजीरा जिला ग्वालियर बताया। पकड़े गये संदिग्ध से उक्त चोरी की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया गया लेकिन गहनता से पूछताछ करने पर उसने एक महिला रानी निवासी लखेरी के साथ मिलकर महिला के पर्स से सोने के जेवर चोरी करना बताया। पुलिस द्वारा पकड़े गये आरोपी की निशादेही पर उसके घर से चोरी किये गये जेवरात सोने का 01 बड़ा हार, 01 छोटा हार, 01 मंगलसूत्र, 01 सोने की चेन, मय लॉकेट, 06 अंगुठी, 01 झुमकी, 01 जोड़ी बाली तथा घटना में प्रयुक्त एक होण्डा शाइन मोटर साइकिल को जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया जाकर अन्य चोरी की घटनाओं के संबंध में पूछताछ कर रही है। थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा शतप्रतिशत चोरी के माल को बरामद कर लिया गया है। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी की फरार महिला साथी रानी की तलाश की जा रही है।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial