ग्वालियर में 6 अक्टूबर को होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के साथ बैठक की हैं बैठक में 6 अक्टूबर को नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा की और जरुरी दिशा निर्देश भी दिए। बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर महापौर शोभा सिकरवार एमपीसीए के अध्यक्ष ग्वालियर के सभी प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे आपको बता दें कि सिंधिया की मेहनत से ही जून 2024 में ग्वालियर में 300 करोड़ की लागत का क्रिकेट स्टेडियम खोला गया है और उनके परिश्रम से ही अब जल्द ही शहर में अंतर्राष्ट्रीय मैच भी होने जा रहा है।