डीसी रियासी विशेष महाजन ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना रियासी जिले के गुलाबगढ़ इलाके में टुकसन के पास हुई।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में चुनाव ड्यूटी में लगा एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। डीसी रियासी विशेष महाजन ने दुर्घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह दुर्घटना रियासी जिले के गुलाबगढ़ इलाके में टुकसन के पास हुई। जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान होना है, जिसके मद्देनजर राजौरी जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के मद्देनजर कई इलाकों में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है और वाहनों की जांच की जा रही है।

विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में जम्मू-कश्मीर के छह जिलों की 26 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिन सीटों पर चुनाव होंगे, वे हैं कंगन (एसटी), गंदेरबल, हजरतबल, खानयार, हब्बाकदल, लाल चौक, चन्नपोरा, जदीबल, ईदगाह, सेंट्रल शाल्टेंग, बडगाम, बीरवाह, खानसाहिब, चरार-ए-शरीफ, चडूरा और गुलाबगढ़ (एसटी)। इसके अलावा रियासी, श्री माता वैष्णो देवी, कालाकोट-सुंदरबनी, नौशेरा, राजौरी (एसटी), बुधल (एसटी), थन्नामंडी (एसटी), सुरनकोट (एसटी), पुंछ हवेली और मेंढर (एसटी) पर भी चुनाव होंगे।

 

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply

Social media & sharing icons powered by UltimatelySocial