
ग्वालियर की जिला कांग्रेस नेत्री ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पिछड़ा वर्ग कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के खिलाफ SSP को आवेदन दिया है। महिला नेत्र ने आरोप लगाया कि प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अपने समर्थकों के जरिए उनका चरित्र हनन कर रहे हैं। महिला नेत्री का आरोप है की नगरी निकाय चुनाव के समय वह पार्षद की दावेदार थी। चुनाव के दौरान जब वह भोपाल में प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा से टिकट के लिए मिली तो पार्षद का टिकिट दिलाने के लिए सुनील शर्मा ने उसकी अस्मत और दस लाख रुपए की मांग की, जब उसने इनकार कर दिया तो पार्षद का टिकिट दूसरे को दिलवा दिया। वहीं अब प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा अपने सहयोगी के जरिए उसका चरित्र वर्णन करा हुआ रहे हैं। कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने उन पर लगे आरोपों को निराधार बताया है। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए महिला का आवेदन हजीरा पुलिस थाना प्रभारी के पास भेजा है।