केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे जहां राजमाता विजयराजे सिंधिया एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता और सिंधिया समर्थकों ने उनका फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा में कहा की आज ग्वालियर के कई कार्यक्रमों में शिरकत कर रहा हूं कल हमारी राजमाता साहब के नामांतरण पर कृषि विश्वविद्यालय का कन्वोकेशन सेरिमनी भी है और संसद के सत्र में प्रधानमंत्री जी का उदगार वंदे मातरम के प्रति एक राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा से हर नागरिक को उत्प्रोत करती है अब भारत का समय आ चुका है यह अमृत कल से शताब्दी कल का सफर भारत का स्वर्णम काल रहेगा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में हर पैमाने पर भारत प्रधानमंत्री जी की नेतृत्व में नई कीर्तिमान स्थापित कर रहा है स्पोर्ट से लेकर स्पेस तक ग्वालियर से लेकर अयोध्या तक बनारस तक कन्याकुमारी उत्तर पूर्वी के मेरे अरुणाचल नागालैंड त्रिपुरा मेघालय असम सिक्किम मिजोरम मणिपुर सभी राज्यों से लेकर गुजरात और महाराष्ट्र तक। भारत की क्षमता आज विश्व पटेल पर उजागर हो रही है विश्व स्तर के हर एक नेतृत्व करने वाले देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री आज भारत की तरफ आकर्षित हुए हैं निवेश की नई संभावनाएं उठ रही हैं और आज उस तारतंब में ही एक तरफ प्रधानमंत्री जी राष्ट्र का नेतृत्व कर रहे हैं हमारे प्रदेश में मोहन यादव जी की सरकार भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक नई कीर्तिमान मध्य प्रदेश में भी स्थापित कर रही है आज ग्वालियर के विकास योजनाओं का भी समस्त पूरा एक प्रेजेंटेशन और कितनी प्रगति हुई है पिछले मीटिंग से उसे पर भी एक एक बिंदु पर हम लोग चर्चा करेंगे और आने वाले समय में नई-नई योजना ग्वालियर के लिए भी जो स्वीकृत प्रधानमंत्री जी के द्वारा की गई है उनको तीव्र गति से आगे बढ़ाएंगे भारत 6G एलाइंस एक नई टेक्नोलॉजी के बारे में विश्व स्तर पर मंथन हो रहा है उसे टेक्नोलॉजी की रूपरेखा क्या होगी किस तरीके का स्पेक्ट्रम इस्तेमाल होगा और इसके पूर्व भारत ने उसे टेक्नोलॉजी की स्थापना में कभी भारत की का प्रतिनिधित्व नहीं होता प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में ही 5G के बाद 6G के लिए B6G की स्थापना 2023 में की गई और हमने लक्ष्य बनाया है की 6G स्थापना में भारत का कम से कम 10% आईपीआर इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट और पेटेंट हम लोग स्थापित करें तो इसके लिए 7 वर्टिकल हमने बनाया है स्पेक्ट्रम यूज केसेस किस तरीके के इक्विपमेंट हम लोग मैन्युफैक्चर करेंगे ग्रीन सस्टेनेबिलिटी का वर्टिकल तो हर 3 माह में मैं उसकी समीक्षा करता हूं इस पर क्या प्रगति हुई है कैसे हम लोग भारत की आवाज विश्व पटल पर हम लोग ले जाएंगे क्योंकि 17% विश्व की आबादी भारत में विश्व की सबसे द्वितीय बड़ी टेलीकॉम मार्केट भारत में 1.2 बिलियन मोबाइल सब्सक्राइबर्स हैं एक बिलियन मतलब 100 करोड़ हमारे इंटरनेट के सब्सक्राइबर्स सबसे किफायती सस्ती वॉइस और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी अगर किसी देश में है तो वह भारत में भारत की आवाज आज विश्व पटल पर गुजारनी चाहिए और अंतरराष्ट्रीय मॉडल भारत में स्थापित हो इससे ज्यादा महत्वपूर्ण है कि भारत का मॉडल विश्व स्तर पर स्थापित हुआ इस पर भी हम लोग B6G पर मंथन कर रहे हैं
