ग्वालियर में घर में घुसकर बदमाश ने 65 वर्ष की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जबकि उनके आधा दर्जन साथी घर में पहरेदारी करते रहे। बुजुर्ग महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने उसकी मारपीट भी की। जब उसने चिल्लाने की कोशिश की तो उसके मुंह में कपड़ा ठूस दिया। दरअसल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के शब्द प्रताप आश्रम के पास रामपुरी मोहल्ला में रविवार-सोमवार की दरमियानी रात दो से ढाई बजे के बीच की है। जब महिला घर में किचन में सो रही थी तभी कुछ बदमाश घर में छत के रास्ते से अंदर घुसे और महिला के साथ पहले मारपीट की और फिर एक बदमाश ने महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जब महिला ने चिल्लाने की कोशिश की तो पीड़ित महिला के मुंह में कपड़ा डालकर आवाज बंद कर दी और घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी परिजनों को और पुलिस को दी घटना की जानकारी मिलते ही पु़लिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है
