ग्वालियर के देहात इलाके में अवैध रूप से चल रही शराब की फैक्ट्री आबकारी और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए पकड़ी जिससे लगभग 5 करोड़ से अधिक का माल बरामद किया है यह फैक्ट्री पूर्व कांग्रेस नेता के फार्म हाउस पर संचालित की जा रही थी फैक्ट्री में बनने वाली शराब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में सप्लाई की जाती थी यहां काम करने वाले हरियाणा के एक महिला सहित तीन अन्य लोगों को विरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर आगे की कार्यवाही की जा रही है दरअसल ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के ग्वालियर इंदौर हाईवे से 100 मीटर अंदर कांग्रेस के पूर्व नेता सुरेंद्र सिंह तोमर का मां निर्मला फार्म हाउस है आबकारी विभाग को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की फार्म हाउस के अंदर भारी मात्रा में शराब का अवैध निर्माण किया जा रहा है मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मार कार्रवाई की फार्म हाउस के अंदर भारी मात्रा में अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा था फार्म हाउस के अंदर 22000 लीटर से अधिक OP ( over proof) ड्रामों में रखी हुई मिली हैं जिससे भारी मात्रा में अच्छी क्वालिटी की शराब का निर्माण किया जा सकता है इसके साथ ही फार्म हाउस के अंदर अवैध रूप से चल रही फैक्ट्री में एक करोड़ से अधिक की मशीन भी बरामद की गई हैं जिससे देसी और विदेशी शराब का निर्माण किया जा रहा था फिलहाल आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए फार्म हाउस से शराब बनाने की मशीनों सहित 6 करोड़ का माल जब्त किया हैं और मौके से एक महिला सहित चार लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है
