एक बार फिर ग्वालियर में हिंदू महासभा सुर्खियां बटोरने की तैयारी कर रखी है। 23 जनवरी यानि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर हिंदू महासभा अपने कार्यालय पर युवा सम्मेलन आयोजित करने जा रही है जिसमें युवा हिंदू संसद का आयोजन किया जाएगा। इस सम्मेलन में सबसे बड़ी बात कि हिंदू महासभा ने बापू महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया है। हिंदू महासभा का कहना है कि महाराष्ट्र सरकार से संत कालीचरण को जमानत मिल गई है और अब छत्तीसगढ़ में संत कालीचरण की जमानत को लेकर हमारा लगातार प्रयास जारी है। अगर कार्यक्रम से पहले संत कालीचरण को जमानत मिलती है तो ग्वालियर में आकर इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर सभी युवाओं को संबोधित करेंगे। साथी हिंदू महासभा का कहना है कि इस युवा हिंदू संसद के माध्यम से हम युवाओं को देश के विभाजन के बारे में बताएंगे, इसके साथ ही इस संसद के माध्यम से बताया जाएगा फिर नाथूराम गोडसे ने बापू महात्मा गांधी को क्यों गोली मारी थी और उनको यह बताया जाएगा कि देश का विभाजन करने में कौन दोषी है।हिंदू महासभा के द्वारा इस महा सम्मेलन में आयोजित संसद को लेकर अब सियासत की गरमाई हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी बापू गांधी महात्मा गांधी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर हिंदू महासभा ने ग्वालियर में विरोध किया था और छत्तीसगढ़ सरकार का पुतला जलाया था इसके बाद हिंदू महासभा संत कालीचरण की गिरफ्तारी को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है और अब हिंदू महासभा ने इस महासम्मेलन में संत कालीचरण को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है लेकिन देखना होगा कि इससे पहले संत कालीचरण को जमानत मिलती है या नहीं।